सैमसंग ने पेश किया नया पिकल मोड माइक्रोवेव; अब चंद मिनटों में ही माइक्रोवेव में तैयार होंगे शानदार और स्वादिष्ट अचार 

भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने बिलकुल नया पिकल मोड माइक्रोवेव पेश किया है, जिसमें उपभोक्ता हफ्तों तक धूप में सुखाने की मुश्किलों से बचते हुए अपने पसंदीदा अचार तैयार कर सकते हैं।

गृहिणियों, नई पीढ़ी और कामकाजी प्रोफेशनल्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया इस इनोवेटिव पिकल मोड के साथ यह नया माइक्रोवेव उपभोक्ताओं को घर के आरामदेह माहौल में बैठ कर सालों भर सेहतमंद तरीके से भांति-भांति के अचार बनाने की सुविधा देता है। यह नया माइक्रेवेव 28-लीटर की क्षमता में 24,990/- रुपये में उपलब्ध है।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा,सैमसंग में हम लगातार भारत-केंद्रित इनोवेशन पर प्रयास करते रहते हैं जो देश भर के हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर सके। अचार भारतीय भोजन का एक अभिन्न हिस्सा हैं और हमारी बचपन की कई यादों को ताजा कर देते हैं। पिकल मोड माइक्रोवेवके साथ हम उम्मीद करते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं को आसानी से, जल्दी और सेहतमंद तरीके से घर पर बने अचार का स्वाद    मिल सकेगा।

पिकल मोड माइक्रोवेव सभी पीढ़ियों के लिए मिनटों में न्यूनतम प्रयासों के साथ एक सच्चा और स्वादिष्ट अचार तैयार करना बेहद आसान बनाता है। इस माइक्रोवेव की मदद से आम, हरी मिर्च, इंडियन गूजबेरी, मूली, अदरक, गोभी और नींबू के अचार बनाए जा सकते हैं।

पिकल मोड माइक्रोवेव मसाला, तड़का और सन-ड्राई रेसिपी बनाने का फीचर भी पेश करता है। इसमें स्लिमफ्राई फीचर भी है जो सेहतमंद तरीके से भोजन पकाने के लिए बहुत कम तेल का इस्तेमाल करता है, हॉटब्लास्ट फीचर है जिससे 50% ज्याद तेजी से खाना पकता है और साथ ही माइक्रोवेव में रोटी और नान बनाने के फीचर भी उपलब्ध हैं।

:

घरेलु उपकरणप्रेस रिलीज़Pickle Mode Microwavesamsung
Last version finder