लखनऊ विश्‍वविद्यालय में ‘सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस’ के पहले बैच के छात्रों ने माननीय मुख्‍यमंत्री, श्री योगी आदित्‍यनाथ, उत्‍तर प्रदेश की उपस्थिति में हासिल की एआई, आईओटी, बिग डाटा, कोडिंग और प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम में स्‍नातक डिग्री

सैमसंग इंडिया के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस ने आज लखनऊ विश्‍वविद्यालय में 383 छात्रों के अपने पहले बैच के लिए आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स, बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रमों को पूरा किया है। इसके साथ ही, सैमसंग ने भारत का मजबूत भागीदार बनने, देश के युवाओं को सशक्‍त बनाने और कंपनी के दृष्टिकोण #PoweringDigitalIndia को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के कुल 775 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच के 383 छात्रों में से 110 को एआई में, 62 को आईओटी में, 51 को बिग डेटा में और 160 को कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में प्रशिक्षित किया गया है। छात्रों को माननीय मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपे गए।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री योगी आदित्‍यनाथ, माननीय मुख्‍यमंत्री, उत्‍तर प्रदेश ने कहा, युवाओंकाकौशलविकासकरनाउत्‍तरप्रदेशसरकारकीप्रमुखप्राथमिकताहै।हमसैमसंगकीइसपहलकास्‍वागतकरतेहैं, जोहमारेछात्रोंकोरोजगारोन्‍मुखभविष्‍यकेतकनीकीकौशलप्रदानकरेगी।सैमसंगकईवर्षोंसेउत्‍तरप्रदेशकामजबूतभागीदाररहाहैऔरयहकार्यक्रमहमारीइसभागीदारीकोऔरमजबूतकरेगा।

दीक्षांत समारोह में श्री नंद गोपाल गुप्‍ता, माननीय उद्योग विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्‍साहन मंत्री, उत्‍तर प्रदेश सरकार; श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्‍य सचिव, उत्‍तर प्रदेश सरकार; श्री मनोज कुमार सिंह, कृषि उपज आयुक्‍त, उद्योग एवं अधोसंरचना विकास आयुक्‍त, उत्‍तर प्रदेश सरकार;  प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्‍वविद्यालय, डा. अभिलाषा गौर, सीओओ (कार्यवाहक सीईओ), ईएसएससीआई, भी उपस्थित थे। सैमसंग की ओर से श्री जेबी पार्क, प्रेसिडेंट और सीईओ, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया, श्री ह्यून किम, कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया और श्री पार्थो घोष, हेड, सीएसआर एवं संचार, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया उपस्थित थे।

श्री जेबी पार्क, प्रेसिडेंट और सीईओ, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया ने कहा, सैमसंग को भारत में काम करते हुए 27 साल हो गए हैं और इस समय उत्‍तर प्रदेश सैमसंग के लिए विनिर्माण और अनुसंधान आधारित पहल का एक प्रमुख केंद्र है। हम भारत और उत्‍तर प्रदेश के विकास यात्रा में एक प्रतिबद्ध भागीदार हैं। सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस के माध्‍यम से, हमारा लक्ष्‍य उत्‍तर प्रदेश के युवाओं को भविष्‍य की तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षि‍त करना और राज्‍य के विकास में योगदान देने के साथ ही डिजिटल इंडिया को सशक्‍त बनाने के अपने दृष्टिकोण को मजबूत करना है।

 

उन्‍होंने कहा, “हम उत्‍तर प्रदेश में अधिक छात्रों और अधिक विश्वविद्यालयों के लिए कार्यक्रम का विस्तार करना चाहते हैं।”

सैमसंग इंडिया ने भविष्‍य की तकनीकी क्षेत्रों जैसे एआई, आईओटी, बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में 3000 कमजोर वर्ग के युवाओं को कुशल बनाने और उन्‍हें बेहतर रोजगार अवसर हासिल करने में मदद करने के उद्देश्‍य से देशभर के 8 स्‍थानों पर अपना सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस प्रोग्राम शुरू किया है।

सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस का लक्ष्‍य 18 से 25 वर्ष के युवाओं को भविष्‍य की तकनीकी में कौशल प्रदान करना और उन्‍हें रोजगार के लिए तैयार करना है। ये चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकी कौशल हैं।

 

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेक्‍टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSC), जो राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा अनुमोदित इकाई है, अपने अनुमोदित प्रशिक्षण और शिक्षा भागीदारों के राष्‍ट्रव्‍यापी नेटवर्क के माध्‍यम से इस कार्यक्रम को चला
रही है।

 

प्रोग्राम में पाठ्यक्रमों के दौरान, प्रतिभागियों को देशभर में ESSCI के अनुमोदित प्रशिक्षण और शिक्षा भागीदारों के माध्‍यम से प्रशिक्षक के नेतृत्‍व में कक्षा प्रशिक्षण प्राप्‍त होता है।

कार्यक्रम में नामांकित युवा कक्षा प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं और आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थ‍िंग्‍स, बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में से चयनित अपने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपने हाथों में लिए गए प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करेंगे। उन्‍हें अपनी रोजगार क्षमता बढाने के लिए सॉफ्ट स्किल्‍स प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और संबंधित संगठनों में जॉब प्‍लेसमेंट प्रदान किया जाएगा।

एआई कोर्स का चयन करने वालों को 270 घंटे के थ्‍योरी प्रशिक्षण से गुजरना होगा और 80 घंटे का प्रोजेक्‍ट वर्क पूरा करना होगा, जबकि आईटी या बिग डेटा कोर्स करने वालों को 160 घंटे के प्रशिक्षण के साथ 80 घंटे का प्रोजेक्‍ट वर्क पूरा करना होगा। कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम का चयन करने वाले प्रतिभागियों को 80 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्‍त करेंगे और एक हैकाथॉन का हिस्‍सा बनेंगे।

 

:

कॉरपोरेट सामाजिक दायित्वप्रेस रिलीज़samsungSamsung Innovation Campus
Last version finder