[संपादकीय] शुरू हुआ स्मार्टवॉच में इनोवेशन का नया युग

स्मार्टवॉच हमारी ताकत और क्षमता बढ़ाती है। हमारी कलाई पर बंधे-बंधे यह हमें हमारे प्रियजनों से जोड़ती है, पलक झपकते ही सूचना का खजाना हमारे सामने रख देती है और सेहत संभालने तथा समझने में हमारी मदद करती है। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में स्मार्टवॉच की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है और हालिया बाजार आंकड़े बताते हैं कि महामारी के दौरान  वियरेबल्स सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली डिवाइस श्रेणियों में शुमार रही।

मोबाइल अनुभव में इनोवेशन यानी नई ईजाद करने में अग्रणी होने के नाते सैमसंग उपभोक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतें पूरी करने के लिए लगातार नए तरीके ढूंढती रहती है। इसीलिए हमने अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म्स को एक साथ लाकर नया अनुभव देने के लिए काफी समय से हमारी रणनीतिक साझेदार रही गूगल के साथ काम करने का फैसला किया। सैमसंग के पास वियरेबल्स श्रेणी का लंबा अनुभव है और सॉफ्टवेयर विकास टीम का प्रमुख होने के नाते मैं भविष्य के अनूठे स्मार्टवॉच अनुभव का खाका तैयार करने के इस संयुक्त प्रयास में वह अनुभव शामिल करते हुए बहुत रोमांचित हूं।

स्मार्टवॉच का बेहतर अनुभव

खास डिजाइन, आकर्षक वॉच फेस इकोसिस्टम और इनोवेटिव हेल्थ प्लेटफॉर्म की वजह से पहले ही दुनिया भर के यूजर्स गैलेक्सी वॉच को पसंद करते हैं। उपभोक्ताओं ने पिछली गैलेक्सी स्मार्टवॉच से मिले जिस अनुभव पर प्यार उड़ेला था, वह अनुभव इस यूनिफाइड प्लेटफॉर्म पर भी मिलता रहेगा। सैमसंग ने बेहतरीन प्रदर्शन और उन्नत सेंसर बैचिंग के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ तकनीक तथा बैटरी का कारगर होना एवं देर तक चलना सुनिश्चित करने के लिए लो पावर डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया।

हम जानते हैं कि सेहत तथा सुख (वेलनेस) उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे पहले आते हैं और गूगल के साथ अपने नए यूनिफाइड प्लेटफॉर्म पर उद्योग में अग्रणी स्वास्थ्य अनुभव देना जारी रखकर हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। चूंकि हमारे उपभोक्ता अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए वियरेबल तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए हम भी उनकी हरेक जरूरत पूरी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि विश्व स्तरीय स्वास्थ्य तकनीक तैयार कर हम स्वास्थ्य के प्रति अपने यूजर्स का नजरिया और बेहतर कर देंगे और रोजमर्रा की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव करने में उनकी मदद करेंगे।

सैमसंग में बहुत समय से हमने गैलेक्सी स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के बीच सबसे उम्दा कनेक्टेड अनुभव पर जोर दिया है, जिससे दोनों के बीच एकदम सटीक तालमेल बना रहे। यह नया प्लेटफॉर्म उसी मिशन में अगला कदम है और हमें उम्मीद है कि इससे उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ मोबाइल अनुभव मिलेगा।

गहन कनेक्टेड इकोसिस्टम के जरिये इनोवेशन की प्रेरणा

यूजर्स को शानदार अनुभव तभी मिलता है, जब उसके पीछे लगातार बेहतर काम करने वाले डेवलपरों की फौज होती है। नए यूनिफाइड प्लेटफॉर्म के साथ हम डेवलपर समुदाय के सामने अवसरों का नया संसार ला रहे हैं। व्यापक, खुले इकोसिस्टम में ज्यादा से ज्यादा डेवलपर और पार्टनर हमारे साथ काम कर सकते हैं और स्मार्टवॉच का अनुभव बढ़ाने तथा उसे नए स्तर पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि यह प्लेटफॉर्म गैलेक्सी स्मार्टवॉच स्टूडियो आदि में इनोवेशन की लौ जलाएगा और थर्ड पार्टी डेवलपमेंट को एप्स का अधिक बड़ा तथा बेहतर नेटवर्क तैयार करने की प्रेरणा देगा ताकि दुनिया भर में गैलेक्सी यूजर्स उसका फायदा उठा सकें। डेवलपरों के लिए सैमसंग के कनेक्टेड डिवाइस के ताकतवर नेटवर्क और दुनिया भर में बढ़ते गैलेक्सी स्मार्टवॉच के मुरीदों का फायदा उठाने का यही मौका है।

मौजूदा गैलेक्सी स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए पहले जैसे प्रतिबद्ध

सैमसंग में हम सब कुछ अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर करते हैं। यही कारण है कि हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्मार्टवॉच अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिन ग्राहकों के पास पहले ही टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित गैलेक्सी स्मार्टवॉच हैं, उन्हें हम उत्पाद बाजार में आने के कम के कम तीन वर्ष बाद तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करते रहेंगे।

अगले कुछ महीनों में अपने यूजर्स के लिए नया, ताकतवर और बेहतर स्मार्टवॉच अनुभव लाकर और भविष्य में छलांग लगाकर हमें खुशी होगी। इसलिए यहां नजर रखिए, जल्द ही कुछ और आएगा।

(यह लेख स्मार्टवॉच प्लेटफॉर्म टीम के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख जांह्युन यून ने लिखा है)

:

मोबाइल फोन
Last version finder